समता एक्सप्रेस के जनरल कोच से 90 किग्रा चांदी बरामद

चांदी के साथ गिरफ्तार युवक

समाचार पत्रों व गत्तों में छुपाई गई थी चांदी की सिल्लियां,नागपुर से आगरा ले जाया जा रहा माल

झांसी, 5 मार्च (हि.स.)। बुधवार को स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रेन के जनरल कोच से 90 किग्रा से अधिक चांदी की सिल्लियां बरामद की। युवक चांदी को समता एक्सप्रेस के द्वारा नागपुर से आगरा ले जा रहा था। चांदी का वजन अधिक होने पर इसे दाे कुलियों से उठवा कर थाने ले जाया गया। आरोपी चांदी से जुड़े कागज नहीं दिखा पाया। आरोपी राहुल ने बताया कि चांदी आगरा के किसी बड़े व्यापारी को सप्लाई की जानी थी। मैं तो केवल कोरियर का काम करता हूं।

रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी को समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में संदिग्ध यात्री के होने की सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि उसके पास दो बोरियों और एक बैग में कुछ संदिग्ध सामान है। जैसे ही ट्रेन करीब 11 बजे झांसी पहुंची तो सुरक्षा बलों ने कोच में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें आगरा निवासी राहुल पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह नागपुर से माल लेकर आगरा जा रहा था। आरोपी के पास मिली बोरियों की तलाशी ली गई तो उनमें भारी मात्रा में सिल्लियों के साथ ही बैग में चांदी की पायलें मिलीं। चांदी की तौल के लिए पकड़ा गया माल थाने में लाया गया। गत्ते के अंदर रखी चांदी की सभी सिल्लियों को न्यूज पेपर में फोल्ड कर रखा गया था। इस दौरान उसमें कुछ रसीदें भी मिलीं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सप्लाई करने वाले व्यापारी को भेजी जानी थी।

जीआरपी थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और आरपीएफ थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक की मौजूदगी में चांदी का वजन किया गया। यह करीब 90 किलो 500 ग्राम निकला। इसमें 5 किलोग्राम वजन के पायल भी थे। इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर