होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, डीजीपी ने सभी पुलिस कप्तानों को जारी किये निर्देश
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

हुड़दंग की सूचना मिलने पर पांच मिनट के अंदर पहुंचेगी पुलिस, डायल 112 व गस्त टीम को किया अलर्ट
महिला कॉलेजों के बाहर अतिरिक्त होगी सुरक्षा, किसी भी लापरवाही को लेकर थाना प्रभारी की होगी जवाबदेही
रोहतक, 5 मार्च (हि.स.)। होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी, पुलिस महानिदेश शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को इस बारे में विशेष दिशा-निर्देश जारी किये है। खास तौर पर महिला कॉलेज, टयूशन सेंटरों व बस स्टैंड पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध करने को कहा गया है।
हुड़दंग की सूचना पर पुलिस पांच मिनट के अंदर मौके पर होगी, इसके लिए बाकायदा डायल 112 व गस्त टीम को 24 घंटे अलर्ट रहरने के भी निर्देश दिये गए है। अगर प्रबंधों के बावजूद भी हुडदंगबाजी हुई तो संबंधित थाना प्रभारी इसके जिम्मेदार होंगे।
होली पर्व को लेकर पुलिस ने बाजारों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने होली पर्व को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध करने को कहा है। इस बारे में सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किये गए है। होली के मद्देनजर महिला कॉलजों के बाहर गस्त बढ़ा दी गई है और मनचलों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है।
होली पर्व बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए बाजारों में भी पुलिस की नफरी बढ़ा दी गई है और जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। पुलिस ने वाहनों की चैकिंग को लेकर भी अभियान शुरु कर दिया है और खासतौर पर बाईक सवारों पर नजर रखी जा रही है।
छेड़छाड रोकने को लेकर महिला थाना पुलिस अलर्ट
पुलिस महानिदेशक ने साफ कहा है किसी भी सूरत में छेड़छाड की घटना को बर्दाशत नहीं किया जाएगा, महिला थाना प्रभारियों को भी खास तौर पर निर्देश दिए गए है और कॉलेज व अन्य महिलाओं संबंधी स्थानों पर सादी वर्दी में भी पुलिस को नजर रखने को कहा गया है। पुलिस प्रवक्ता सन्नी सिंह का कहना है कि होली पर किसी प्रकार की हुडदंग बाजी नहीं होने दी जाएगी, बाकायदा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और सभी थाना प्रभारियों को इस बारे में निर्देश जारी किये गए है।
----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल