
सिलीगुड़ी, 19 मार्च (हि. स.)। फांसीदेवा विधाननगर जांच केंद्र, घोषपुकुर चौकी और फांसीदेवा थाने की पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर तीन कंटेनरों से 92 मवेशी बरामद की है। इसके साथ ही तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तड़के विधाननगर के मुरलीगंज चेकपोस्ट के सामने विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक कंटेनर जब्त कर तलाशी ली। इस दौरान कंटेनर से 28 मवेशी बरामद हुआ। जिसके बाद मवेशी से संबंधित कागजात नहीं दिखाने में चालक अमानुल हक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, घोषपुकुर इलाके में घोषपुकुर चौकी की पुलिस और फांसीदेवा थाने की पुलिस ने गोवालटुली मोड़ पर दो कंटेनर जब्त कर 64 मवेशी बरामद की है। यहां भी मवेशी से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण वाहन चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम मोहम्मद जावेद और हबीबुर रहमान है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार