कैंसर मरीजों के लिए वरदान - सीएआरटी-सेल थेरेपी से एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर में हुआ सफल इलाज़
- Admin Admin
- Feb 19, 2025

जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। कैंसर एक गंभीर बीमारी है। भारत में हर साल ब्लड, लंग, प्रोस्टेट, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल के वर्षों में, कैंसर उपचार में कई नई तकनीकों का विकास हुआ है। इसी दिशा में भारत की पहली जीन-आधारित सीएआरटी-सेल थेरेपी ब्लड, लिंफोमा कैंसर मरीजों में उम्मीद की एक नई किरण बनकर उभरी है। यह तकनीक न केवल प्रभावी है, बल्कि इसे किफायती और सुलभ भी बनाया गया है, जिससे आम मरीजों को भी लाभ मिल सके।
विशेषज्ञों के अनुसार, सीएआर टी-सेल थेरेपी कैंसर के इलाज में एक क्रांतिकारी कदम है, जो रोगी के इम्यून सिस्टम को बदल कर कैंसर से लड़ने की क्षमता को पुनः पैदा करता है।
एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर में डायरेक्टर ऑन्कोलॉजी डॉ. नरेश सोमानी व डॉ अभिषेक चारण मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट ने बताया कि, सीएआर टी-सेल थेरेपी कैंसर मरीजों के इलाज में काफी प्रभावी साबित हो रही है. हाल में इस उन्नत तकनीक से एक मरीज को जीवन दान मिला है। उन्होंने बताया कि मरीज नीरज (बदला हुआ नाम), जिसकी आयु 63 साल है, बीते सालों से बी सेल लिंफोमा से ग्रसित था। उसने अपना इलाज बाहर से लिया लेकिन 6 माह के पश्चात ही उसे फिर से बीमारी ने घेर लिया। उसके बाद वह एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर में डॉ अभिषेक चारण मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट को दिखाया और उसकी जांचों में मरीज को स्टेज फोर का लिंफोमा पाया गया। इसके बाद सीएआर टी-सेल थेरेपी से मरीज का इलाज किया गया। पूर्ण इलाज के बाद जब मरीज की एक बार पुनः पेट सिटी की जाँच की गयी तो पेट सिटी के मुताबिक पेशेंट पूरी तरह से स्वस्थ है और अपनी सामान्य जीवन जी जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश