शौर्य और संस्कृति का संगम,  संघ के 100 वर्षों का भव्य जश्न

आरएसएस के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा, सैकड़ों स्वयंसेवकों ने निकाली शोभायात्रा

मीरजापुर, 02 अप्रैल(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आद्य सरसंघचालक प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को अहरौरा में किया गया। इस अवसर पर नगर के नई बाजार स्थित एक विद्यालय से भव्य पथ संचलन निकाला गया।

घोष वादन के साथ स्वयंसेवकों ने आद्य सर संघ चालक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार को सामूहिक रूप से प्रणाम किया। तत्पश्चात भगवा ध्वज आरोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ. राकेश (सह प्रांतीय कार्यवाह, काशी), गोविंद श्रीवास्तव (विभाग पर्यावरण प्रमुख), आलोक कुमार (जिला प्रचारक) एवं रामबालक सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को प्रांतीय कार्यवाह राकेश द्वारा पाथेय प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी देश की शक्ति समाज और संस्कृति से आंकी जाती है। उन्होंने सोवियत संघ का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि वहां भी आरएसएस जैसा संगठन होता तो शायद उसका अस्तित्व बना रहता। उन्होंने संघ की 100 वर्ष की यात्रा को देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह संगठन व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है, जहां साधारण को योग्य बनाया जाता है।

इसके बाद स्वयंसेवकों ने अमृत वचन और एकल गीत का गायन किया। पथ संचलन नई बाजार से प्रारंभ होकर चुंगी, सरकारी अस्पताल, कोइरान बाजार, कसरहट्टी मोहल्ला, चौक बाजार, तकिया, खरंजा, गोला सहुवाईन, सम्मेत्तर, त्रिमुहानी, नगर पालिका कार्यालय, गोला कन्हैया लाल, टिकरा खरंजा, सत्यानगंज बैंक, पोखरा सहुवाईन, रवानी टोला, बूढ़ादेई होते हुए पुनः नई बाजार विद्यालय में सम्पन्न हुआ।

इस आयोजन में रमाशंकर सिंह पटेल (मड़िहान विधायक), ओमप्रकाश केशरी (नगर पालिका अध्यक्ष), महेंद्र सिंह अग्रहरि, आनंद कुमार, कृष्णा तिवारी, मयंक जायसवाल सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर