बिश्नाह निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए प्रमुख शिक्षा सुधार- डॉ. राजीव भगत
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। बिश्नाह के शैक्षणिक परिदृश्य को बदलने की दिशा में एक बड़े विकास में विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में स्कूलों के व्यापक उन्नयन और रीमॉडलिंग के लिए 932.90 लाख (लगभग 9.32 करोड़) की भारी मंजूरी सफलतापूर्वक हासिल कर ली है। यह महत्वपूर्ण वित्तीय प्रोत्साहन बिश्नाह को एक आदर्श निर्वाचन क्षेत्र बनाने के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला हायर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज़) बिश्नाह है जिसे 586.18 लाख की पर्याप्त राशि आवंटित की गई है। यह फंड स्कूल के महत्वपूर्ण रीमॉडलिंग और व्यापक उन्नयन के लिए निर्धारित किया गया है जिसमें एक आधुनिक दो मंजिला इमारत का निर्माण और जमीन का आवश्यक समतलीकरण शामिल है। इस निवेश से सैकड़ों छात्रों के लिए प्राथमिक बुनियादी ढांचे में भारी सुधार होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



