शराब पार्टी के बाद झगड़ा, सिर पर डंडा लगने से युवक की मौत

जालौन, 23 अक्टूबर (हि.स.)। नदीगांव थाना क्षेत्र के मऊ गांव में बुधवार काे शराब पार्टी के दौरान एक युवक की हत्या हो गई। मृतक गांव का ही रहने वाला था और उसने अपने पड़ोसी के साथ शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और बात मारपीट तक आ गई। इस दौरान मारपीट में एक युवक के सिर पर डंडा लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नदीगांव थाना क्षेत्र के मऊ गांव के रहने वाले जयसिंह व ललिया अहिरवार दोनों बुधवार को शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। विवाद के बीच तनातनी हुई और जयसिंह ने ललिया के ऊपर डंडे से प्रहार कर दिया। इस दौरान सिर में चोट लगने से ललिया अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट ने सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोनों ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था। इस दौरान विवाद हुआ और फिर ललिया अहिरवार के सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। आरोपी की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर