![](/Content/PostImages/823d9c8b81bbd19369d37d506526e75a_355899178.jpg)
जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। हरमाड़ा थाना पुलिस की 5 साल के बच्चे ने परेड करवा दी। घर के बाहर खेलते-खेलते बच्चा दूर निकल गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल तीन किलोमीटर पीछा कर बच्चे को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया है।
थानाधिकारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि हरमाड़ा के गणेश नगर में 5 साल का बच्चा सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर खेल रहा था। घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया। परिजनों के आस-पास ढूंढ़ने पर बच्चे का पता नहीं चला। रिश्तेदार-पड़ोसियों की मदद से काफी तलाश करने के बाद भी बच्चा नहीं मिला। हरमाड़ा थाने में परिजनों ने 5 साल के मासूम के घर के बाहर खेलते समय गायब होने की शिकायत दी। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर तुरंत बच्चे की तलाश में भेजी गई। करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर रुट मैप तैयार कर पैदल ही गलियों से होते हुए पुलिस टीम ने बच्चे का पीछा किया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद घर से करीब 3 किलोमीटर दूर लोहा मंडी में लापता बच्चा बैठा हुआ मिला। पुलिस ने बच्चे को सकुशल ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि घर के बाहर खेलते समय बच्चा गलियों में चला गया। रास्ता भटकने के चलते घर को ढूंढने की कोशिश में लोहा मंडी तक जा पहुंचा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश