जुलाना नगरपालिका के प्रधान व पार्षदों के फार्मों की हुई जांच

जींद, 18 फ़रवरी (हि.स.)। जुलाना नगरपालिका के प्रधानों एवं पार्षदों के फार्मों की जांच चुनाव आयोग द्वारा की गई। जांच में वार्ड नंबर तीन से योग्यता के कारण पार्षद चरणदास का फार्म रिजेक्ट हो गया। फार्म रिजेक्ट का कारण उसकी शिक्षण योग्यता थी। वार्ड नंबर तीन जनरल के लिए आरक्षित है और जिसकी चुनाव लडऩे की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास है। चरणदास की शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निकली। इसलिए शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के कारण चरणदास का फार्म रिजेक्ट हो गया। दूसरा फार्म वार्ड नंबर 14 से रिजेक्ट हुआ है।

सुमित्रा ने नामांकन में अपने दो फार्म जमा करवाए थे। उनमें से एक फार्म रिजेक्ट हो गया। बुधवार को जो भी प्रत्याशी चुनाव नही लडऩेे के इच्छुक हैं, जाहे प्रधान हो या पार्षद अपना फार्म वापस ले सकता है। बुधवार को फार्म वापस लेने का अंतिम दिन है। सुबह 11 से 3 बजे तक प्रत्याशी जिसने नामांकन किया हुआ है वापस ले सकता है। तीन बजे के बाद प्रधान पद एवं पार्षद पद के लिए चुनाव चिन्ह आंबटित किए जाएंगे।

जुलाना के 14 वार्डों में अब ताल ठोकने के लिए बचे 15 प्रधान और 46 पार्षद पद के उम्मीदवार चुनावी मैदान में जुलाना कस्बे की सरकार में चुनावी ताल ठोकने वाले अब प्रधान पद के लिए 15 व पार्षद पद के लिए 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। मंगलवार एक फार्म रिजेक्ट होने एवं एक के दो फार्म होने के कारण दो फार्म रिजेक्ट हो गए। प्रधान पद के लिए देव कौशिक, सत्यवान खटकड़, आनंद लाठर, सुनील कुमार, कौशल कुमार, तरूण गर्ग, शमशेर सिंह, मोहिंद्र सिंह, संजय कुमार, अमरजीत सिंह, ठंडीराम, जोगेंद्र, प्रीति, जयभगवान और वकील ने आवेदन किया हुआ है।

वार्ड एक से मनदीप, सोनिया व रामनिवासी मैदान में हैं। वार्ड 2 से राजपाल, प्रवीन कुमार और कविता के बीच मुकाबला होगा। वार्ड 3 में चरणदास का फार्म रिजेक्ट होने के कारण खुशीराम व जितेंद्र लाठर में मुकबला होगा। वार्ड 4 से मोनू, अमन और सुमिता, वार्ड 5 से मंजू, रीतू, पूजा कुमारी व सुजाता, वार्ड 6 से पवन कुमार, संदीप और ओमप्रकाश, वार्ड 7 से राजेश, प्रदीप, रामनिवास, विजय कुमार, वार्ड 8 से संदीप, रिषिकुमार व नवीन, वार्ड 9 से राहुल, अजीत, अजय कुमार व सुभाष पांचाल, वार्ड 10 से रामभतेरी, मीना, पूजा रानी व काजल, वार्ड 11 से ममता, सीमा व सोनम, वार्ड 12 से भारत, सुमित व राकेश, वार्ड 13 से रजनी देवी, ज्योति, रोशनी और मौसमी, वार्ड 14 से सुमित्रा, मंजू व मित्रा देवी ने नामांकन किया हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर