जुलाना नपा चुनाव में 18 प्रत्याशियों ने किया नामांकन 

जींद, 15 फ़रवरी (हि.स.)। जुलाना कस्बे की नगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के चौथे दिन शनिवार को चेयरमैन पद के लिए चार आवेदन तो पार्षद के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। जुलाना की तहसील कार्यालय में नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि राविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन नही होगा।

सोमवार को नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नगरपालिका में पहली बार 13 की जगह 14 वार्डों के पार्षदों और चेयरमैन का चुनाव होगा। 14 वार्डों में 7265 पुरूष और 6398 महिला मतदाता अपने पार्षद और चेयरमैन का चुनाव करेंगे। नामांकन के चौथे दिन चेयरमैन के लिए सुनील कुमार, कौशल कुमार, तरूण गर्ग और शमशेर ने नामांकन किया है। इसके अलावा पार्षद के लिए वार्ड तीन खुशीराम, वार्ड 6 से पवन कुमार, वार्ड 7 से राजेश और प्रदीप, वार्ड आठ से रिषी कुमार और नवीन, वार्ड 9 से राहुल, अजीत और अजय कुमार, वार्ड 11 से ममता, वार्ड 12 से भारत, वार्ड 13 से रजनी देवी और ज्योति और वार्ड 14 से मंजू ने नामांकन किया है।

शनिवार को जानकारी देते हुए जुलाना के एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी होशियार सिंह ने कहा कि सभी उम्मीदवार आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करें। बिना अनुमति कोई रैली या जुलूस ना निकालें। लाउडस्पीकर की अनुमति लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर