श्रीनगर में बंगाल का व्यक्ति मृत पाया गया, जांच शुरू

श्रीनगर, 19 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल का एक 30 वर्षीय व्यक्ति गुरुवार को श्रीनगर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति बेहोश पाया गया और उसे तुरंत एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति कथित तौर पर हरि सिंह हाई स्ट्रीट में था और उसी इलाके में एक जौहरी के रूप में काम करता था। उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के मंटो माज के बेटे पल्लब माजी (30) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और इस संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर