दो माह की बच्ची को छोड़ विवाहिता ने लगाई फांसी

मीरजापुर, 18 मार्च (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत कामापुर कला गांव के लेहड़िया मजरा में सोमवार रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान अनीता पाल (25) के रूप में हुई, जो गांव निवासी सुग्रीव पाल की पत्नी थी।

परिवार वालों के अनुसार, सोमवार शाम काफी देर तक अनीता के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। परिजनों को चिंता हुई। रात करीब 9 बजे जब उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। अनीता का शव पंखे के हुक से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिला। सूचना दिए बिना ही परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतार लिया। इसी दौरान किसी पड़ोसी ने विवाहिता के मायके वालों को दूरभाष पर सूचना दी।

रात में शव का अंतिम संस्कार करने से मायके पक्ष ने इनकार कर दिया। मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। नायब तहसीलदार सदर अरविंद पांडेय ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह ने बताया कि अब तक मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर