
छोटे कद वाले सौरभ, रखते हैं बड़े इरादेहिसार, 5 मार्च (राजेश्वर बैनीवाल)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के लोक संपर्क कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत सौरभ शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनका कद भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी बदौलत उनकी पहचान हर जगह है। छोटे कद और बड़े इरादे रखने वाले सौरभ जिले के हांसी शहर के रहने वाले हैं। सामान्य व्यक्ति से कद में छोटे सौरभ 4 फुट 7 इंच के हैं। उन्हें अपने छोटे कद का कोई अफ़सोस नहीं बल्कि उनका कहना है कि ये छोटा कद उनके बुलंद व बड़े इरादों के आड़े नहीं आएगा। वे काफी कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते हैं।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात इन्होंने गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एमसीए किया। उन्होंने बताया कि वह अपने जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते है ताकि अपना व परिवार का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि वह आज जो कुछ भी हैं वह अपनी मां की बदौलत हैं। कद तो भगवान की देन हैं। इसमें हम और आप कुछ नहीं कर सकते। उन्हें हमेशा सबका साथ ही मिला हैं, सभी उनकी हमेशा मदद करते हैं। शेर-शायरी और एक्टिंग के शौकीन सौरभ शर्मा को कई व्यक्ति प्यार से गोलू कहकर बुलाते हैं। आत्मविश्वास से लबरेज सौरभ शर्मा ने बताया कि उनके इरादे बुलंद हैं और अपने जीवन में कुछ बेहतर करने का इरादा रखते हैं। अपने छोटे कद की बदौलत उनकी हर जगह पहचान है। गोलू का कहना है कि इनसान को अच्छे कर्म करके दूसरों के काम आने की नीति व नीयत रखनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर