
-आग बुझाने के लिए गुरुग्राम के आसपास के जिलों से पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ां
-आग लगने से हुआ भारी नुकसान, आग के कारणों का खुलासा नहीं
गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हि.स.)। शहर के सरस्वती एन्क्लेव क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को एक गोदाम में भीषण आग लग गई। स्थानीय दमकल विभाग की गाडिय़ों से आग बुझाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद नूंह, झज्जर आदि स्थानों से दमकल विभाग की गाडिय़ां मंगवानी पड़ीं। देर रात आग पर काबू पाया गया।
सेक्टर-37 फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर जय नारायण के मुताबिक उन्हें रात 11:39 बजे सरस्वती एन्क्लेव क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के साथ ही गाडिय़ों को रवाना कर दिया गया। आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई। आग विकराल होती जा रही है। इसी को देखते हुए गुरुग्राम के अन्य हिस्सें से वे नूंह और झज्जर से दमकल विभाग की गाडिय़ां मंगवाई गई। करीब 20 गाडिय़ों से दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
सेक्टर-10 पुलिस थाना प्रभारी रामबीर सिंह के मुताबिक सरस्वती एन्क्लेव क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग को सुबह तक बुझाने का काम चलता रहा। गोदाम में सामान क्या भरा हुआ था, इस बारे में जानकारी ली जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर