भदैनी सामूहिक हत्याकांड के फरार आरोपी विशाल उर्फ विक्की के उपर 25 हजार का इनाम घोषित
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
वाराणसी,20 नवम्बर (हि.स.)। भदैनी सामूहिक हत्याकांड के फरार आरोपी विशाल उर्फ विक्की के ऊपर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। विशाल उर्फ विक्की पर अपने बड़े पिता राजेंद्र उसकी पत्नी नीतू, बड़ा बेटा नमनेंद्र, शिवेंद्र और बेटी गौरांगी की हत्या का आरोप है। चार नवंबर की रात भेलूपुर भदैनी स्थित स्थित मकान में नीतू उसके तीन बच्चों और रोहनिया स्थित मकान में राजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भदैनी सामूहिक हत्याकांड के आरोपी एमसीए पास विशाल को अब तक पुलिस खोज नही पाई है। जून 1997 में राजेन्द्र गुप्ता ने अपने सगे भाई कृष्णा गुप्ता और उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी। इस मामले में राजेन्द्र के पिता लक्ष्मीनरायन ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना के बाद लक्ष्मीनारायण और उसके एक सुरक्षाकर्मी की हत्या भी राजेन्द्र ने करा दी, जिसमें शारदा (लक्ष्मीनारायण की पत्नी) ने राजेन्द्र के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था। शारदा मुख्य गवाह थी। 1999 में शारदा और अन्य गवाह के पलट जाने के वजह से राजेन्द्र को चारों हत्या के मामलों में राहत मिल गई और जेल से बाहर आ गया। इसके बाद राजेन्द्र अपने मृत छोटे भाई के बेट विशाल को भी टार्चर करता रहता था। इसके बावजूद विशाल लगातार संपत्ति में हिस्से की बात करता था। इससे चिढ़ कर राजेन्द्र अक्सर विक्की को प्रताड़ित करता था और मारता भी था। सामूहिक हत्याकांड के बाद से ही विक्की किसी के संपर्क में नहीं है। राजेंद्र की मां और विक्की की दादी शारदा देवी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पोता विक्की अपने बड़े पापा की हत्या की बात कहता था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी