
जींद, 6 मार्च (हि.स.)। वीटा प्लांट के निकट रजबाहे में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक के पास से ऐसा कुछ नही मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। गुरूवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम का गठन करवाया है जो मृतक के शव का पोस्टमार्टम करेगी। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।
बुधवार देर शाम को पटियाला चौक पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि हांसी रोड पर फ्लाईओवर पार कर के वीटा प्लांट के निकट से गुजर रहे रजबाहे में व्यक्ति की लाश है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। मृतक की शिनाख्त को लेकर आसपास क्षेत्र व पुलिस थानों में संपर्क साधा जा रहा है ताकि शिनाख्त हो सके। इसके अलावा मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
गुरूवार को जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एचसी कृष्ण ने बताया कि मृतक ने जर्सी, नीचे टीशर्ट और पायजामा पहना हुआ है। नीचे पहनी टीशर्ट पर पंजाबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। मृतक की उम्र 50 से 55 साल के बीच है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा