जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नचलाना इलाके में एक ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरा, वाहन चालक लापता
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
रामबन, 18 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नचलाना इलाके में मंगलवार को एक ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), रामबन पुलिस और 23 आरआर के जवानों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया जो वर्तमान में दुर्गम इलाके में चल रहा है। बचाव दल अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं और आगे की जानकारी का इंतजार है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



