लखनऊ कैसरबाग स्टेशन पर असलहों के साथ पकड़ी गई महिला

लखनऊ, 12 मार्च (हि.स.)। यूपी एसटीएफ और वजीरगंज पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए कैसरबाग बस अड्डे के पास अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह की महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला मुस्कान जाैनपुर की रहने वाली और असलहा तस्करी में पहले भी सुल्तानपुर से जेल जा चुकी है।

एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद मुस्कान ने असलहा तस्कर शुभम के सम्पर्क में आ गयी। इस काम में अधिक पैसा होने के चलते उसने दोबारा ये काम शुरू किया था। मंगलवार की रात काे मेरठ के शोहराबगेट के पास से एक लड़के से चार पिस्टल लेकर वह लखनऊ आयी थी। यहां से उसे जौनपुर के शाहगंज जाना था। तलाशी के दौरान उसके पास से चार पिस्टल बरामद हुई हैं। प्रत्येक पिस्टल की कीमत डेढ़ लाख रुपये है। इस काम के लिए उसे पचास हजार रुपये मिले थे।

वजीरगंज थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि शुभम के कहने पर अकेले तस्करी के लिए निकली थी। उसके कहने पर मुस्कान ने कई बार असलहा लाकर उसके बताये गये स्थान और लोगों को दिया है। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया और शुभम की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर