
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक चालक की हो चुकी थी मौत
रोहतक, 14 मार्च (हि.स.)। महम के गांव बहलंबा के समीप एक ट्रक के कैबिन में आग लग गई, जिससे ट्रक चालक की कैबिन के अंदर झुलसने के चलते मौत हो गई। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहंुची और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है चालक लुधियाना का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार देर रात करीब एक बजे गांव बहलंबा के समीप फैमिली डाबे के बाहर खडे़ ट्रक के कैबिन में आग लग गई। उस वक्त कैबिन में ट्रक चालक कुलदीप अंदर था। चालक को आग की लपटों में देखकर ढ़ाबे पर काम करने वालों ने शोर मचा दिया। साथ ही ढा़बे पर पानी की मोटर चलाकर आग बुझाने का प्रयासा किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई और किसी तरह से चालक को आग की लपटे से निकालकर अस्पताल पहंुचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच पड़ताल के दौरान ट्रक चालक की शिनाख्त लुधियाना निवासी कुलदीप के रुप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की गहतना से छानबीन कर रही है।
-------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल