विद्युत टावर पर चढ़ा युवक, खतौनी में नाम सही न होने से था परेशान
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

फिरोजाबाद, 4 मार्च (हि.स.)। खतौनी में नाम सही न होने से परेशान एक युवक मंगलवार को विद्युत टावर पर चढ़ गया। कड़ी मशक्कत के बाद समझाबुझाकर उसे नीचे उतारा गया। जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
मामला थाना रसूलपुर क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के गांव मोडा के समीप स्थित 33 हजार की विद्युत लाइन के टावर के नीचे मंगलवार को उस समय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जब एक युवक विद्युत टावर पर चढ़ गया और जोर-जोर से शोर करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास शुरू कर दिए लेकिन युवक किसी भी कीमत पर उतरने को तैयार नहीं हुआ। यह देख राहगीर भी रुक गए। सूचना पुलिस को दी गई तो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक का नाम प्रमोद कुमार है। वह हाथवंत ब्लाक के गांव गड़ोरा का रहने वाला है। युवक का आरोप है कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसके अन्य भाइयों का नाम खतौनी में सही चढ़ा है जबकि उसका नाम गलत चढ़ गया है। जिसे सही कराने के लिए वह पिछले लगभग आठ वर्ष से प्रयास कर रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने युवक को खतौनी में नाम दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद युवक नीचे उतरा और सभी ने राहत की सांस ली। एडीएम विशु राजा का कहना है मामले की जांच की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़