तस्करों को रोकने के लिए कार के टायर ब्रस्ट किए : खेतों में भागने पर पांच किलोमीटर पीछा कर पकड़ा

जोधपुर, 4 मार्च (हि.स.)। जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई लगतार जारी है। जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम और कारपड़ा पुलिस ने ऐसी एक बड़ी कार्रवाई कर एक कार से 240 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को बरामद कर दो तस्करों को पकड़ा है। आरोपित पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भाग गए। पुलिस ने उनकी कार के टायर का ब्रस्ट कर रोकने का प्रयास किया। मगर शातिर खेतों से होते हुए जंगली झाडिय़ों मेें भाग गए। पुलिस ने पीछा कर आखिरकार उन्हें दबोच लिया। अब आगे की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई ऑपरेशन भौकाल के तहत की गई है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि कापरड़ा क्षेत्र के हरियाड़ा-हुणगांव सड़क पर जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण व पुलिस थाना कापरड़ा ने संयुक्त नाकाबन्दी कर क्रेटा कार से 240 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त कर दो तस्करों जंवरीलाल बिश्नोई व जितेन्द्र बिश्नोई को पकड़ा।

एएसपी भोपालसिंह लखावत, रघुनाथ गर्ग के सुपरविजन और बिलाड़ा वृत के उपाधीक्षक पदमदान के निर्देशन मे कापरड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने मय जाब्ता व जिला विशेष टीम के एएसआई श्रवण कुमार के नेतृत्व हरियाड़ा-हुणगांव सड़क मार्ग पर नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के समय एक सफेद रंग की क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी जिसकों पुलिस जाब्ता ने रूकने का इशारा किया गया मगर के्रटा कार चालक ने नाकाबन्दी तोड़कर कार को भगाने लगा तब डीएसटी टीम ने तत्परता दिखाते हुए सड़क पर टायर ब्रेकर लगाकर कार के टायर ब्रस्ट कर दिए। इस पर कार चालक ने तेज गति से भगाकर कार को सड़क किनारे छोड़कर कार चालक व पास की सीट पर बैठा व्यक्ति खेतों में भागने लगे जिनको डीएसटी टीम ने खेतों व जंगली झाड़ियों में 4-5 किलोमीटर तक अन्धेरे में टॉर्च की सहायता से पीछा कर दस्तयाब कर लिया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार :

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि घटनाक्रम में अब भगतासनी निवासी जंवरीलाल पुत्र अप्पाराम बिश्नोई और पाली के भाणिया निवासी जितेन्द्र पुत्र पुखराज विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।

कार में 240 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला :

जब्त कार से पुलिस ने 12 कट्टों में भरे 240 किलो अवैध डोडा-पोस्त को बरामद किया। इनसे अब अग्रिम पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर