बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, युवक की मौत

अमेठी, 14 मार्च (हि.स.)। जिले के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत घासी बाबा पुल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिसके कारण बाइक सवार 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।

जामों थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई और उन्हीं के द्वारा तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से घायल अवस्था में सचिन सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह निवासी अचलपुर थाना जामों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर