
सोनीपत, 6 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
जिले के आईएमटी खरखौदा में ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ी मजबूती मिलने जा रही है। मारुति
के बाद अब जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी भी यहां अपना नया प्लांट लगाने जा
रही है। सुजुकी ने यहां 100 एकड़ जमीन खरीदी है, जहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने
वाला है।
यह नया
प्लांट पूरी तरह से दोपहिया वाहनों के निर्माण पर केंद्रित होगा।
इसके लिए भूमि पूजन
की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मारुति सुजुकी ने
आईएमटी खरखौदा में 800 एकड़ में अपना विशाल प्लांट स्थापित किया है, जहां कारों का
निर्माण हो रहा है। अब सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) दोपहिया
वाहन निर्माण के लिए 100 एकड़ में नया प्लांट लगाने जा रही है।
कंपनी
के मुताबिक यह प्लांट भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने
में अहम भूमिका निभाएगा। इस परियोजना के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा
विकास निगम ने 2.96 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की रिजर्व कीमत तय की थी। कुल 4,04,686
वर्गमीटर भूमि के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसे सुजुकी ने खरीद लिया। परियोजना में थोड़ी
देरी जरूर हुई, लेकिन अब निर्माण कार्य तेजी पकड़ रहा है।
परियोजना
के पहले चरण में 100 एकड़ भूमि की सफाई का काम शुरू हो चुका है। झाड़ियों और अन्य रुकावटों
को हटाया जा रहा है, ताकि निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के किया जा सके। सूत्रों के
अनुसार, जल्द ही भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई
है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना