फतेहाबाद पुलिस ने दो नाजायज पिस्तौलों सहित युवक को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
फतेहाबाद, 5 फरवरी (हि.स.)। नाजायज हथियार रखने वालों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने युवक के पास से दो नाजायज पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए युवक की पहचान प्रवीन कुमार उर्फ सोनू पुत्र साधुराम निवासी धांगड़ रोड, खेत ढाणी, बीसला के रूप में हुई है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। पुलिस टीम जब गांव धांगड़ से बीसला की तरफ जा रही थी तो गांव धांगड़ की प्राथमिक पाठशाला के पास बीसला गांव की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया। उक्त युवक सामने पुलिस की गाड़ी देखकर घबरा गया और रजवाहे के साथ कच्चे रास्ते पर तेजी से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रवीन कुमार बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो नाजायज पिस्तौल 9 एमएम तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद किए। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा