दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
नई दिल्ली, 4 फ़रवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग किसी भी तरह की अप्रिय घटना या चुनाव प्रभावित करने की घटना को लेकर सतर्क है और सभी स्तर पर पैनी नजर रखी जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने दिल्लीवासियाें से मतदान करने
की अपील की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने कहा कि मतदान को सहज और आरामदायक बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए पीने के पानी, शौचालय, व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी चिकित्सा किट से लैस पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। स्वयंसेवक बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं को सहज मतदान का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। सीईओ ने कहा कि दिल्ली में 13,766 मतदान केंद्र है। जिन पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्हाेंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मतदान जरूर करें। इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
पुलिस की तैयारी पूरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए गृह मंत्रालय की तरफ से पूरी दिल्ली में 220 कंपनी अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई हैं। इसके अलावा दिल्ली सहित अन्य राज्यों के करीब 19 हजार होमगार्ड को भी चुनाव व्यवस्था में लगाया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार पूर्व में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार तीन गुना अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया हैं।
3139 संवेदनशील बूथ पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर
स्पेशल पुलिस कमिश्नर मधुप तिवारी ने बताया कि दिल्ली में कुल 13766 बूथ हैं, जिन पर मतदान होना है। इनमें से 3139 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन सभी बूथ पर पुलिस की विशेष तौर पर नजर रहेगी। संवेदनशील बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। निगरानी के लिए एआई तकनीक और ड्रोन का प्रयोग भी किया जाएगा। आला पुलिस अधिकारी भी संबंधित इलाकों पर विशेष नजर रखेंगे। इसके अलावा पुलिस का खुफिया तंत्र भी सभी स्थानों पर अलर्ट मोड में रहेगा। गड़बड़ी की किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
10 राज्यों की पुलिस फोर्स रहेगी तैनात
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र यादव ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से 220 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स व स्टेट पुलिस फोर्स मिली है। इन सभी जवानों को मतदान वाले दिन चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। करीब 10 राज्यों से आई पुलिस फोर्स को संबंधित जिले में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त करीब 42,000 दिल्ली पुलिस के जवान भी मतदान वाले दिन सड़कों व मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे।
19 हजार होमगार्ड निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के पांच हजार होमगार्ड के अलावा राजस्थान व यूपी से 14 हजार जवान दिल्ली की चुनावी व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इन जवानों को मतदान केंद्रों पर भीड़ नियंत्रण व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में लगाया जाएगा।
ईवीएम रखने वाले स्थलों की सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी
मतदान के बाद जिन स्थानों पर ईवीएम मशीनों को रखा जाएगा वहां की सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन की मदद से यहां निगरानी की जाएगी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। ईवीएम की सुरक्षा में पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया जाएगा। अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं।
बार्डर पर विशेष सख्ती
दिल्ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस ने वाहन चेकिंग बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीमावर्ती राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बार्डर पर संयुक्त रूप से नजर रखी जा रही है। मतदान वाले दिन बाहरी तत्वों का प्रवेश व वाहनों में कैश व शराब लाने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी