सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने के लिए पटना हाई कोर्ट में दायर की याचिका, 12 को बिहार बंद का किया ऐलान
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
पटना, 11 जनवरी (हि.स.)। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी की परीक्षा रद्द कराने के लिए 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है। इससे पहले पप्पू यादव ने शनिवार को कहा कि परीक्षा रद्द कराने के लिए पटना हाई कोर्ट में 150 पेज की याचिका दायर की गई है। छात्रों पर जो केस हुआ है, उसके लिए अलग से याचिका दाखिल की गई है।
पप्पू यादव ने पत्रकार वार्ता में प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि इस नये सत्याग्रही ने आंदोलन को खत्म कर दिया। प्रशांत किशोर के अस्पताल जाने पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमने कोरोना काल में इतने दिनों लोगों की मदद की लेकिन हम कभी अस्पताल नहीं गए।
पप्पू यादव ने कहा कि मेदांता की जांच हो, मेदांता के मालिक पर केस हो, जो डॉक्टर बुलेटिन जारी कर रहा है, वह फर्जी तरीके से बुलेटिन जारी कर रहा है।
वाईवी गिरी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि लॉयर का काम ही है झूठ-सच बोलना। वह हमेशा झूठ-सच बोलते रहते हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है, मुद्दा है पेपर लीक। कई परीक्षाओं का पेपर लीक होता रहा है। जब भी पेपर लीक होता है तब संजीव मुखिया हो या फिर कोई और सभी परीक्षा माफियाओं का संबंध बड़े राजनीतिक नेताओं से होता रहा है। हमलोग ने निर्णय लिया है कि 31 मार्च को खुलने वाले सदन को हम किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे। हमारी मांग है कि पेपर लीक मामले पर चर्चा हो कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में व्यापक अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर परीक्षार्थी पप्पू कुमार एवं अन्य ने पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। याचिका में 13 दिसम्बर को आयोजित इस परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से आयोजित करने की मांग की गई है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी