होली पर घर आये युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, परिजनों में कोहराम
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

कानपुर, 20 मार्च (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब बनारस से होली की छुट्टी पर घर आये युवक ने गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन बेटों में राजेश (24) मझिला बेटा था। वह बनारस में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके अन्य दो भाई भी बाहर नौकरी करते हैं। घर मे बूढ़ी मां और पिता ही रहते हैं। होली के त्योहार पर वह छुट्टी लेकर घर आया था। बुधवार की देर शाम वह घर से खाना खाकर निकला लेकिन वापस नही लौटा।
अगली सुबह जब ग्रामीण खेतों में जा रहे थे। तभी उन्होंने राजेश का शव पेड़ से लटकता देखा। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि जब से राजेश घर आया था, तब से वह कुछ परेशान लग रहा था। काफी पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। उन्हें नही मालूम था कि वह कुछ ऐसा कदम भी उठा सकता है। घाटमपुर पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप