फरीदाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर देसी कट्टा बरामद किया है। आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके पश्चात आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि अपराध शाखा सैक्टर 30 की टीम गश्त पर थी। गश्त दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गांव एत्मादपुर पल्ला में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए हुए है और किसी वारदात को अंजाम देगा। जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने गांव एत्मादपुर पल्ला फरीदाबाद से आरोपी नितिन वासी गली न0- 6 छज्जन नगर मोहन ऐनक्लेव पल्ला फरीदाबाद को एक देसी कट्टे सहित काबू किया। जिसके खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लोगों में डर उत्पन्न करने के उद्देश्य से अपने साथी से पांच हजार रुपये में खरीद कर लाया था। आपराधिक रिकार्ड अनुसार आरोपी पर लड़ाई झगड़े के 14 मुकदमे फरीदाबाद, सोनीपत व सोहना में दर्ज है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेजा जाऐगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर