
सोनीपत, 16 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना में एक युवक पर पांच युवकों ने घातक हमला
कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को पहले सामान्य अस्पताल गोहाना में भर्ती
कराया गया, जहां से उसे पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पांचों आरोपियों
के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बीधल निवासी हरबीर ने थाना सदर गोहाना पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि शनिवार को वह अपने चाचा अनिल को उनके घर छोड़कर बाइक से लौट रहे थे। रास्ते
में जीते की बैठक के पास तरुण, दीपक, जोनी, नितिन और मोनू ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों
ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए हरबीर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने हरबीर को लात-घूंसों
से पीटा और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना की सूचना नागरिक अस्पताल गोहाना से पुलिस को मिली, जहां
बताया गया कि हरबीर झगड़े में घायल हुआ और उसे पीजीआई खानपुर रेफर किया गया है। सूचना
मिलते ही हेड कांस्टेबल अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की। चिकित्सकों द्वारा हरबीर को
बयान देने योग्य बताए जाने के बाद पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर थाना
सदर गोहाना में पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की गहन जांच
कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना