पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, आतंकवाद का फूंका पुतला

पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं का छाया चित्र

आतंकवाद को नष्ट करने को चलाया जाय सर्च ऑपरेशन: प्रतीक मिश्रा

प्रयागराज,24 अप्रैल (हि.स.)। आतंकवाद के नष्ट करने के लिए समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चला कर आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए। यह बात गुरूवार को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध पदर्शन एवं पुतला दहन करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा सूरज ने कही।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबक मिलना बेहद जरूरी है क्योंकि नक्सलवाद और आतंकवाद से आमजन व सेना दोनों को ही नुकसान पहुंचता है। पूरे विश्व को एकजुट होकर आतंक को मिटाना चाहिए।

महानगर सहमंत्री अमन शुक्ला ने कहा कि आतंकवाद जैसी घटना भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए, हर भारतीय की मांग है कि आतंकवादियों का खात्मा किया जाए।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में गुरूवार को ईश्वर शरण डिग्री कालेज के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रयाग महानगर सह मंत्री सूर्य प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आतंकवाद का पुतला फूंका और मांग किया है कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज के गेट सहित कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में इकाई मंत्री सूर्य सेन सिंह के नेतृत्व में, मेडिकल चौराहा, सिविल लाइंस, एवम् ट्रैफिक चौराहे पर महानगर के सह मंत्री अमन शुक्ला के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंका। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग की और केंद्र सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने का आह्वान किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर के मीडिया संयोजक आयुष विश्वकर्मा ने कहा कि यह हमला न केवल पर्यटकों पर, बल्कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था और शांति पर भी आघात है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की।

पाकिस्तान के विरोध में लगाए नारे

पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों को जिस तरह से मारा गया है, घटना का कड़ा विरोध करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। जिन परिवारों के घर के चिराग बुझ गए उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद की नारे लगाए। इस दौरान सौरभ पांडे, शिवम सिंह, अमित विक्रम सिंह, विशाल सरोज, विशाल सिद्धार्थ सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर