पहली वातानुकूलित लोकल ट्रेन, चेन्नई-चेंगलपट्टू के बीच इलेक्ट्रिक एसी ट्रेन सेवा की शुरुआत
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

चेन्नई, 19 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण रेलवे की घोषणा के मुताबिक शनिवार को पहली लोकल वातानुकूलित इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन चेन्नई बीच और चेंगलपट्टू के बीच शुरू हुआ। 12 कोच वाली इस वातानुकूलित इलेक्ट्रिक ट्रेन का न्यूनतम किराया 35 रुपये और अधिकतम किराया 105 रुपये है।
चेन्नई बीच से पहली रेल सेवा आज सुबह 7 बजे शुरू हुई। यह ट्रेन पोर्ट, पार्क, एग्मोर, माम्बलम, गुइंडी, पारंगीमलाई, त्रिशूलम, तांबरम, पेरुंगलथुर, कुडुवनचेरी, पोथेरी, सिंगपेरुमल कोविल और परनूर रेलवे स्टेशनों से होते हुए सुबह 8.35 बजे चेंगलपट्टू पहुंची। वापसी यात्रा सुबह 9 बजे चेंगलपट्टू से शुरू हुई और सुबह 10.30 बजे कोस्ट रेलवे स्टेशन पहुंची।
ट्रेन का शेड्यूल
चेन्नई बीच से सुबह 7 बजे इस ट्रेन के रवाना होने का समय है जो 8.35 बजे चेंगलपट्टू पहुँचती है। वापसी में यह ट्रेन सुबह 9 बजे चेंगलपट्टू से रवाना होती है और सुबह 10.30 बजे चेन्नई बीच पहुंचती है। यह ट्रेन चेन्नई बीच से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होती है और शाम 5.25 बजे चेंगलपट्टू पहुँचती है। वापसी यात्रा पर ट्रेन चेंगलपट्टू से शाम 5.45 बजे रवाना होती है और शाम 7.15 बजे चेन्नई बीच पहुँचती है।
इस ट्रेन का चेन्नई फोर्ट, पार्क, एग्मोर, माम्बलम, गुइंडी, पारंगीमलाई, त्रिशूलम, तांबरम, पेरुंगलाथुर, कुडुवनचेरी, सिंगपेरुमल कोविल और परनूर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव है।
शुल्क विवरण
चेन्नई बीच से न्यूनतम किराया 35 रुपये और अधिकतम शुल्क किराया 105 रुपये है। चेन्नई किला, चेन्नई पार्क, एग्मोर - 35 रुपये, माम्बलम - 40 रुपये, गुइंडी, पारंगीमलाई, तिरुसुलम - 60 रुपये, तांबरम, पेरुंगलथुर - 85 रुपये, कुडुवनचेरी, पोथेरी - 90 रुपये, सिंगपेरुमल मंदिर - 100 रुपये है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV