एसीबी जम्मू: चुनिंदा कार्रवाई या व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान

जम्मू,, 5 मार्च (हि.स.)। जम्मू के उत्तर तहसील और भलवाल में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फर्जी लैंड म्यूटेशन के मामलों में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। यह कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। लेकिन क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई सिर्फ यहीं तक सीमित रहेगी ।

सूत्रों के मुताबिक, इसी तरह के फर्जी लैंड म्यूटेशन के बड़े पैमाने पर मामले बिश्नाह और आर.एस.पुरा में भी सामने आए हैं। सवाल यह उठता है कि क्या एसीबी इन इलाकों में भी जांच का दायरा बढ़ाएगा और दोषियों को सजा दिलाएगा? या फिर बिश्नाह और आर.एस.पुरा को अनदेखा कर दिया जाएगा जिससे चयनात्मक न्याय और राजनीतिक प्रभाव के आरोप लग सकते हैं ।

जनता मांग कर रही है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जाए, न कि इसे कुछ इलाकों तक सीमित रखा जाए। एसीबी की आगामी कार्रवाई यह स्पष्ट करेगी कि वह पारदर्शिता और न्याय के प्रति कितनी प्रतिबद्ध है। जम्मू के लोग निगाहें जमाए हुए हैं, देखना यह होगा कि क्या न्याय सभी के लिए समान होगा या कुछ क्षेत्रों को बचाने की कोशिश की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर