सांसदों के साथ टीबी जागरूकता के लिए देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित करेंगे टी-20 क्रिकेट मैच: अनुराग ठाकुर
- Admin Admin
- Mar 26, 2025

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि टीबी जागरूकता के लिए सर्वदलीय सांसदों के साथ देश के अलग-अलग शहरों में टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।
अनुराग सिंह ठाकुर ने आज यहां मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है। अभी हाल ही में दिल्ली में लोकसभा बनाम राज्यसभा सांसद व मुंबई में नेता बनाम अभिनेता टी-20 क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया, जिसमें जनता ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखाई।
उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए हम देश के कोने-कोने जाकर मैच खेलेंगे और जनता को टीबी के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। जिस मक़सद के साथ इन मैच का सफल आयोजन कर पा रहे हैं, ठीक इसी तरह हम भारत से टीबी को हराने में सफल होंगे। हम मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं, लेकिन हमारी असली लड़ाई टीबी के खिलाफ है। हमारा नारा है “हम खेलेंगे, लेकिन टीबी हारेगा” टीबी किसी पार्टी, व्यक्ति, देश या भाषा को देखकर नहीं आती, यह किसी को भी हो सकती है। इन मैच का मुख्य मकसद टीबी को हराना और यह संदेश हर नागरिक तक पहुंचाना है। उन्होंने विगत दिनों मुंबई में आयोजित मैच के लिए न केवल नेताओं बल्कि उन सभी अभिनेताओं की सराहना की, जिन्होंने आगे बढ़कर इस अभियान में भाग लिया और इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी