गुरुग्राम: त्योहारों की छुट्टियां देना तो दूर आकस्मिक अवकाश में भी कर दी कटौती: सुमेर सिवाच

-कर्मचारियों ने बैठक करके अपनी मांगों को लेकर दिखाई एकजुटता

गुरुग्राम, 4 मार्च (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की बैठक एचआरईसी प्रधान नरेंद्र सांगा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन कैशियर नोरग लाल ने की। राज्य महासचिव सुमेर सिवाच व राज्य सचिव नरेंद्र सांगा व सुरेश यादव मौजूद रहे। बैठक में महासंघ के प्रधान सुरेश यादव, डिपो सचिव, राजेश कुमार, सहसचिव जयवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रेस सचिव विनोद पिलानिया, महावीर यादव व अजीत सिंह यादव मौजूद रहे।

बैठक में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) एचआरईसी के राज्य महासचिव सुमेर सिवाच ने कहा कि कर्मचारियों को सुविधाएं देने की बजाय मिलने वाले अवकाशों में कटौती, ओवर टाइम में कटौती कर जले पर नमक छिडक़ने का काम किया है। हरियाणा रोडवेज के चालक परिचालकों को लगभग 16 महीने से रात्रि ठहराव का भुगतान नहीं किया जा रहा। दिन प्रतिदिन किलोमीटर बढ़ाकर ड्यूटी करने का दबाव बनाया जा रहा है। अनेकों छोटी से छोटी मांगों पर परिवहन मंत्री व विभागीय अधिकारियों द्वारा सहमति के बावजूद कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं दिया जा रहा। उच्च न्यायालय के निर्देश तक लागू नहीं किये जा रहे। कर्मचारियों का 10 वर्ष का दिवाली पर मिलने वाला बोनस तक सरकार ने नहीं दिया। कर्मशाला कर्मचारियों को मिलने वाली त्योहारों की छुट्टी के साथ-साथ आकस्मिक अवकाश में कटौती की गई है।

एचआरईकेसी के प्रधान नरेंद्र सांगा ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा 8 मार्च 2025 को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोहतक में राज्य स्तरीय कन्वेंशन में रोडवेज के हजारों कर्मचारी भाग लेकर आने वाले समय के लिए बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे। महासचिव सुमेर सिवाच ने कहा कि केंद्र सरकार जो हिट एंड रन कानून चालक व आम जनता विरोधी लेकर आ रही है। इसके विरोध में आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर 24 मार्च 2025 को हजारों कर्मचारी व मजदूर नई दिल्ली जंतर मंतर पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर