दिल्ली के प्रदूषण में हुआ सुधार, एक्यूआई 396 हुआ दर्ज

नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में शुक्रवार को मामूली कमी आई और अब यह गंभीर श्रेणी से घटकर बेहद खराब श्रेणी में आ गया है। शुक्रवार को औसत एक्यूआई 396 दर्ज किया गया। इस बीच, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी ग्रेप का तीसरा चरण भी लागू कर दिया है।

पिछले दो दिन से दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर चल रहा था। गुरुवार को दिल्ली में एक्यूआई 424 दर्ज किया गया था, जो गंभीर श्रेणी में था। शुक्रवार को प्रदूषण से हल्की राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एक्यूआई बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे का औसत एक्यूआई 396 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण की बेहद खराब श्रेणी है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में सुबह औऱ शाम के समय कोहरा छाये रहने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर