तारडीह प्रखंड में मतदाता सूची की एसडी लिस्ट प्रकाशित

दरभंगा, 18 अगस्त (हि.स.)।

तारडीह प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मतदाता सूची से संबंधित एसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत) लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रखंड कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय तथा सभी मतदान केंद्रों (बूथों) पर यह सूची प्रकाशित कर दी गई है ताकि आम लोग इसे देख सकें और यदि किसी प्रकार की आपत्ति हो तो समय रहते संबंधित कार्यालय में अपना दावा अथवा आपत्ति दर्ज करा सकें।

प्रखंड प्रशासन का कहना है कि यह प्रक्रिया चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप की जा रही है। एसडी लिस्ट में उन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जो या तो अनुपस्थित पाए गए हैं, अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं या जिनका देहांत हो चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर