
इंफाल, 10 मार्च (हि.स.)। असम राइफल्स ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और मणिपुर पुलिस के साथ मिलकर कांगपोकपी जिले के कोटजिम गांव स्थित खोउब्रू रिज पर 10 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। असम राइफल्स के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इस क्षेत्र में लगभग 50 किलोग्राम तक अफीम का उत्पादन होने की संभावना थी।
सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई का उद्देश्य राज्य में अवैध अफीम की खेती को खत्म करना और इससे जुड़े नशीले पदार्थों के कारोबार को बाधित करना है। मणिपुर में बढ़ती अफीम की खेती और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार अभियान चला रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश