आम आदमी पार्टी ने नगरोटा के खानपुर में पानी की समस्या का समाधान किया
- Admin Admin
- May 19, 2025

जम्मू, 19 मई (हि.स.)। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के जम्मू उधमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खानपुर इलाके में लोगों को पीने के पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित कपूर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आम लोगों ने पीएचई विभाग और मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
अमित कपूर जो नगरोटा विधानसभा के प्रभारी भी हैं इन दिनों अपनी टीम के अन्य सदस्यों के साथ क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान जब उन्होंने खानपुर इलाके का दौरा किया तो लोगों ने उन्हें बताया कि उन्हें पीने के पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और पीएचई विभाग के अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करने के लिए तैयार नहीं हैं।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अमित कपूर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही लोगों की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता