आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित

फतेहपुर, 22 मार्च (हि.स.)। जिले में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक द्वारा एक महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर आरोपी शिक्षक को बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने निलंबन की कार्रवाई की है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश जारी किया है।

भिटौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बसोहनी में सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब निवासी सुरेश चंद्र सिंह प्रधानाध्यापक हैं। बीते 28 जनवरी को एनजीओ की टीम विद्यालय पहुंची थी। टीम में एक महिला भी शामिल थी। इस दौरान शिक्षक से महिला की कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद टीम वापस चली गई।

दूसरे दिन शिक्षक सुरेश चंद्र ने महिला के व्हाट्सएप पर एक मैसेज सेंड किया, जो बेहद आपत्तिजनक था। मैसेज में लिखा कि कल आप मेरे विद्यालय बसोहनी आईं मुझे बहुत अच्छा लगा, आपका बोल्ड रूप काबिले तारीफ था, आपका यह कहना कि मैं गुंडा हूं सच में मेरे अंतर्मन को छू गया, वाकई आप जितनी सुंदर हैं उतनी काबिल भी, आप पहली बार मिली मैं आपकी कितनी तारीफ करूं मेरे पास शब्द नहीं, आपका स्वभाव बहुत अच्छा लगा सच कहूं तो आप मुझे बहुत प्यारी लगीं, आपसे मिलने का मन कर रहा है।

मैसेज से आहत महिला ने शिक्षक के इस कृत्य की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए भारती त्रिपाठी ने गत 10 मार्च को प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब माकूल न होने पर 11 मार्च को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए। इसके बाद भी संतोषजनक जवाब न मिलने पर आज निलंबित कर दिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शिक्षक को स्पष्टीकरण देने को कहा गया था, लेकिन संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया। शिक्षक को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। आरोपी शिक्षक के इस पूरे प्रकरण की विभागीय जांच खण्ड शिक्षाधिकारी ऐरायां को दी गई है। जांचोपरांत अग्रिम विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर