अब्दुल राशिद को पीसीसी अवॉर्ड से सम्मानित, रेलवे कर्मचारियों में खुशी
- Neha Gupta
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/5455f4c3847d506a0be7afb78eb0e618_2147201196.jpg)
![अब्दुल राशिद को पीसीसी अवॉर्ड से सम्मानित, रेलवे कर्मचारियों में खुशी अब्दुल राशिद को पीसीसी अवॉर्ड से सम्मानित, रेलवे कर्मचारियों में खुशी](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//06/5455f4c3847d506a0be7afb78eb0e618_2147201196.jpg)
जम्मू, 6 फ़रवरी । उत्तर रेलवे के जम्मू स्टेशन पर कमर्शियल विभाग में सीटीआई इंचार्ज के पद पर तैनात अब्दुल राशिद को वीरवार को फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी के हाथों पीसीसी अवॉर्ड (उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार) से सम्मानित किया गया।
अब्दुल राशिद को यह सम्मान मिलने पर जम्मू के रेलकर्मियों में खुशी की लहर है। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है। मेंस यूनियन में शाखा उपसचिव पद पर कार्यरत राशिद को बधाई देने वालों में मंडल अध्यक्ष शैंबर सिंह, सचिव राजेश शर्मा, अध्यक्ष हरपाल सिंह, मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद्र और अन्य सदस्य शामिल रहे।