मरु महोत्सव को यादगार बनाने को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही हैं प्रशासनिक तैयारियां
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
जैसलमेर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके मरु महोत्सव-2025 का आयोजन नाै फरवरी से बारह फरवरी होगा। मरु महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ख्यातनाम लोक कलाकारों के साथ ही सूफी सिंगर ज्योति नुरान, काका, कबीर कैफे और कूटले खां मुख्य आकर्षण के केन्द्र होंगे। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि जैसलमेर, सम व पोकरण में होने वाले चार दिवसीय मरु महोत्सव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं एवं मरु महोत्सव को यादगार बनाने के लिए बेहतर प्रबंध किये जा रहे है।
सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कमलेश्वर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा मरु महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि परमाणु नगरी पोकरण में 09 फरवरी को प्रातः 9 बजे सालमसागर तालाब पर स्थित नेपालेश्वर महादेव मंदिर में आरती की जाएगी एवं पोकरण फोर्ट से शोभायात्रा का आयोजन होगा एवं यह शोभायात्रा शहर के मार्गों से होती हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचेगी। यहां पर प्रातः 11 बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा एवं इसके बाद मिस. पोकरण, मिस्टर पोकरण जैसी रौचक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके बाद रस्सा-कसी, कुश्ती, म्युजिकल चेयर एवं पोट रेस की प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही सायं को राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं हरियाणवीं सिंगर मनीषा शर्मा और डी. नवीन के संगीत की शानदार प्रस्तुति होगी।
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को प्रातः सोनार दुर्ग स्थित भगवान लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में सुबह आरती की जाएगी। इसके बाद प्रातः 9 बजे गड़सीसर लेक से भव्य रंग-बिरंगी शौभायात्रा का आयोजन होगा । इसके बाद शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव का आगाज होगा एवं यहां पर मरुश्री एवं मिस मूमल, मिसेज जैसलमेर के साथ ही मूमल-महेन्द्र, साफा बांधो एवं मूंछ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। महोत्सव के दौरान शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट मेले का आयोजन होगा। मेले में पपेट-शौ, मैजिक शौ एवं स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस दिन शाम पूनम स्टेडियम में राजस्थानी लोक संगीत की महफिल जमेगी। जिसमें स्थानीय ख्यातनाम लोक कलाकार हसनखां एवं कूटलेखां की सांस्कृतिक प्रस्तुतीयॉं पेश होगी एवं इसके बाद मशहूर सूफी सिंगर ज्योति नुरान अपना सूफी संगीत पेश करेगी।
उन्होंने बताया कि मरु महोत्सव के तीसरे दिन 11 फरवरी को प्रातः 9ः30 बजे से स्थानीय देदानसर मैदान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही रेगिस्तानी जहाज ऊंट के कई राेचक कार्यक्रम होंगे। इसमें सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र सीमा सुरक्षा बल का कैमल टैंटू-शो होगा। यहां पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के साथ रस्सा-कसी, पोट रेस, जिमनाष्टिक शौ का आयोजन होगा वहीं ऊंट श्रंगार एवं शान-ए-मरुधरा की प्रतियोगिताएं होंगी। यहां पर कैमल पोलो मैच का आयोजन होगा। अपरान्ह 4ः30 बजे हेरीटेज वॉक का आयोजन होगा।
इसी दिवस सायं को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य की महफिल जमेगी जिसमें अन्नू द्वारा घूटना चकरी नृत्य पेश किया जाएगा। इसके बाद पंजाबी सिंगर काका द्वारा पंजाबी गीतों की महफिल सजायी जाएगी। इसी दिवस प्रातः 7ः30 में गड़सीसर लेक पर राजस्थानी लोक संगीत के साथ योगा का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि मरु महोत्सव के अंतिम एवं चौथे दिवस 12 फरवरी को सम के पास स्थित लखमणा के मखमली धौरों पर माघ पूर्णिमा की धवल चांदनी के तले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस सांस्कृतिक सांझ में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार तगाराम भील द्वारा अलगौंजा वादन पर लोक गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी जाएगी वहीं ख्यातनाम कलाकार भूंगर खां का सिंफनी कार्यक्रम होगा। अन्त में मशहूर कबीर कैफे बैण्ड की प्रस्तुति होगी। इससे पूर्व लखमणा के रेतीले धोरों पर कैमल रेस होगी। इस दिवस को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक पालीवालों के परित्यक्त ऐतिहासिक कुलधरा व खाभा में मांडणा आर्ट का आयोजन होगा एवं प्रातः 11 बजे लाणेला में घुड़ दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके साथ ही 10 से 12 फरवरी तक खुहड़ी में भी कैमल राईडिंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी जिसका भी देशी-विदेशी सैलानी आनन्द ले सकेगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर