जींद : रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

जींद, 1 मार्च (हि.स.)। दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन क्रॉस करते समय रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैंड मार्केट स्थित रघु नगर निवासी रवि (23) शनिवार सुबह घूमने के लिए निकला था। नहर पुल के पास रेलवे लाइन को क्रॉस करते समय रवि की जेब से सामान नीचे गिर गया।

वह इसे उठाने लगा तो इतनी देर में रेलगाड़ी आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक रवि अविवाहित था और रंग रोगन का काम करता था। उसका छोटा भाई भी यही पेंटर का ही काम करता है। मृतक के पिता लकवाग्रस्त है। ऐसे में रवि पर परिवार की जिम्मेदारी थी लेकिन वह हादसे का शिकार हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर