कुशलपाल बने सैन समाज वेलफेयर कोर कमेटी कैथल के जिलाध्यक्ष

कैथल, 3 मार्च (हि.स.)। सैन समाज वेलफेयर कोर कमेटी हरियाणा ने संगठन को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए कुशलपाल सैन को जिलाध्यक्ष कैथल नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से समाज में खुशी की लहर है और सभी ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में समाज को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। सैन को जिलाध्यक्ष कैथल बनाए जाने के बाद पूरे जिले में उनके समाज के लोगों ने बधाई दी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सैन और प्रदेश कोर कमेटी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कुशलपाल सैन ने सोमवार को प्रदेश कोर कमेटी और अध्यक्ष कुलदीप सैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरी टीम के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। सैन समाज को आगे बढ़ाने और युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने का कार्य मेरा प्रमुख उद्देश्य रहेगा।हरियाणा में सैन समाज लंबे समय से अपने अधिकारों और समाज के विकास को लेकर संगठित रूप से कार्य कर रहा है। समाज में शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कुशलपाल सैन ने कहा कि वे इन सभी योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करेंगे ताकि समाज के हर व्यक्ति को लाभ मिल सके।

प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सैन और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास जताया कि कुशलपाल सैन के नेतृत्व में संगठन को मजबूती मिलेगी और सैन समाज की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुशल पाल सैन की सक्रियता और समर्पण संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। कुलदीप सैन ने कहा कि हम सभी को मिलकर सैन समाज को आगे बढ़ाना है। कुशलपाल सैन जैसे युवा और ऊर्जावान नेता के नेतृत्व में हमें विश्वास है कि समाज को और अधिक भागीदारी और सम्मान मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर