प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपित गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 16 फरवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एनजेपी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम कमाल मोहम्मद है। वह जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पोराझार इलाके में अभियान चलाकर कमाल मोहम्मद को पकड़ा। जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उससे 51 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

एनजेपी थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर