झज्जर : साइबर फ्रॉड कर 22 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

झज्जर, 4 अप्रैल (हि.स.)। थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने टास्क पूरा करने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड के जरिए एक व्यक्ति से लगभग 22 लख रुपये ठगने के आरोप में राजस्थान के निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति को तीन अप्रैल 2023 को अज्ञात शातिर ने फोन कर 21 लाख 90 हजार 331 रुपये की चपत लगा दी थी। इसी दिन इस व्यक्ति के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज आया कि आपको एक टास्क दिया जाएगा जिसको पूरा करने पर आपको कमीशन मिलेगा। उसके बाद उसको टेलीग्राम अकाउंट सेंड किया गया और ग्रुप में बताया गया कि यूट्यूब की एक वीडियो को लाइक करने के 50 रुपये मिलेंगे। टास्क पूरा करने का अलग से कमीशन मिलेगा। इसके बाद शातिर ने उसके अकाउंट नंबर से अपने अलग-अलग अकाउंट नंबरों में 21 लाख नब्बे हजार तीन सौ इकतीस रुपए ट्रांसफर कर लिए। साइबर क्राइम थाना झज्जर के प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक अजय मलिक ने बताया की ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की तो यह मामला साइबर क्राइम थाना झज्जर में दर्ज किया गया।
इंस्पेक्टर मलिक ने बताया कि मामले की जांच टीम ने इस मामले में बहुत गहराई से प्रयास किया। अब गुरुवार को पुलिस टीम ने राजस्थान के जिला भीलवाड़ा कि गांव बडला गुलाबपुरा के के निवासी ललित को गिरफ्तार किया है आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से अदालत ने न्यायिक हिरासत में झज्जर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में साइबर ठगी के अन्य मामलों का खुलासा भी होने की संभावना है। ठगी के इस मामले में ललित के अलावा अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज