अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई में 64 वाहन मशीनरी जब्त, 39 एफआईआर दर्ज
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रदेश में खान विभाग की कार्रवाई जारी है। गुरूवार को भीलवाड़ा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, डूंगरपुर में 2 जेसीबी सहित 64 मशीनरी और वाहन जब्त किये गये हैं वहीं भीलवाड़ा में 35 और भरतपुर में 4 एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
निदेशक माइन्स दीपक तंवर ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश सभी फील्ड अधिकारियों को दिए गए हैं और चैकिंग व्यवस्था को चाक चोबंद रखने को कहा गया है।
एसएमई विजिलेंस जयपुर प्रताप मीणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 वाहन जब्त कर 3 लाख 45 हजार रु. का जुर्माना वसूल किया है। दौसा एएमई एलसी मीणा की टीम ने एक जेसीबी और 2 ट्रेक्टर जब्त किये हैं। सवाई माधोपुर एएमई राजेन्द्र भट्ट ने 6 वाहनों पर कार्रवाई कर 5 लाख 43 हजार की राशि वसूली है। एमई भरतपुर केसी गोयल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 जेसीबी और 4 ट्रेक्टर ट्राली जब्त करने के साथ ही सिकरी, डीग में 4 एफआईआर भी दर्ज करवाई है। डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए एमई सुरेश अग्रवाल की टीम ने दो डंपर जब्त कर डूंगरपुर कोतवाली के सुपुर्द किये हैं।
एसएमई ओम प्रकाश काबरा ने बताया कि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई जारी है। एमई भीलवाडा महेश शर्मा और एमई बिजौलिया प्रवीण अग्रवाल ने कुल 6 मशीन और 39 वाहन जब्त किये हैं। टीमों द्वारा पुलिस थानों में 35 एफआईआर दर्ज कराई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल