अडानी ग्रुप करेगा मीठी नदी का रीडेवलपमेंट

मुंबई, 28 नवंबर (हि.स.)। अडानी ग्रुप मीठी नदी रीडेवलेपमेंट के तीसरे चरण का काम करेगा। इस कार्य की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसकी लागत 1,700 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अडानी कंपनी ने निश्चित परियोजना लागत से 7.7 प्रतिशत अधिक दर पर बोली लगाई थी। बातचीत के बाद 100 करोड़ रुपये अधिक देकर यह काम अडानी को सौंपा गया है। आचार संहिता लागू होने से पहले ही कार्यादेश देकर काम शुरू कराने की तैयारी बीएमसी कर रही है। तीसरे चरण के काम में मीठी नदी के किनारे सुरक्षा दीवार निर्माण, सड़क कार्य, सीवर लाइन डालने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। मीठी नदी रीडेवलेपमेंट साल 2019 में मुंबई मनपा ने शुरू की थी। इसे चार चरणों में पूरा किया जाना है। लेकिन तीसरे चरण के काम पिछले कई वर्षों से निविदा स्तर पर अटके पड़े थे।

तीसरे चरण के लिए मनपा ने फिर से निविदा जारी की थी. सीएसटी रोड, कुर्ला से माहिम कॉजवे के बीच सुरक्षा दीवार और सेवा सड़क का निर्माण, सीवर लाइन डालना जैसे कई कार्य शामिल हैं। बीएमसी अधिकारियों के अनुसार कार्यादेश जारी करते ही आचार संहिता लागू होने से पहले इन कार्यों को शुरू करने की योजना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर