हिसार : पीएफसी फुटबॉल क्लब ने आयोजित किया तीन दिवसीय द्वितीय डे-नाइट टूर्नामेंट
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

उचाना प्रथम व प्रभुवाला की टीम द्वितीय रही
एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने विजेता व उपविजेता को किया सम्मानित
हिसार, 1 अप्रैल (हि.स.)। उकलाना क्षेत्र के गांव प्रभुवाला के चौधरी दलबीर
सिंह स्टेडियम में पीएफसी फुटबॉल क्लब द्वारा तीन दिवसीय द्वितीय डे-नाइट टूर्नामेंट
का आयोजन किया गया जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच
उचाना व प्रभुवाला की टीम के बीच खेला गया। रात 12:00 बजे तक चले इस मैच में 1-0 से
विजय हासिल की। इस रोचक मुकाबले में उचाना की टीम विजेता रही और प्रभुवाला की टीम उपविजेता
बनी।
पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष
एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रथम स्थान
प्राप्त करने वाली उचाना की टीम को ट्रॉफी व 71 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान
किया। द्वितीय स्थान पर रही प्रभुवाला की टीम को ट्रॉफी व 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार
दिया गया। इस दौरान उन्होंने मोटा उचाना को मेन ऑफ द टूर्नामेंट व संगम बेदी को बेस्ट
डिफेंडर की उपाधि से अलंकृत किया। इस अवसर पर एडवोकेट खोवाल ने युवाओं को आह्वान किया
कि वे नशे को छोडक़र खेलों को अपनाएं।
इससे स्वास्थ्य बढिय़ा रहेगा और गांव व प्रदेश
भी उन्नति करेगा।
पुरस्कार वितरण समारोह में अमित कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, दरबारा सिंह
नंबरदार, आईना वर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, कुलदीप इंस्पेक्टर, हिमांशु आर्य खोवाल
एडवोकेट, डिंपल शर्मा, सब इंस्पेक्टर सीआरपीएफ संयम खोवाल ने भी शिरकत की। आयोजक मंडल
के सदस्य पीएफसी प्रधान सन्नी सरदार, ज्ञानचंद शर्मा पूर्व सरपंच, प्रेम सिंह एकलव्य,
सुभाष जांगड़ा, सरदार चनवीर सिंह, विशाल बेदी, रोहित, राजेंद्र, सन्नी काठपाल, रोहतास,
अंकुश व संदीप ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर