नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक्स पर लिखा है कि- मुम्बई में सरेआम एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या की इस वारदात से ना केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर के लोग खौफजदा हैं। दिल्ली में भी कमोबेश यही माहौल बना दिया है इन्होंने। ये लोग पूरे देश में गैंगस्टर राज लाना चाहते हैं। जनता को अब इनके खिलाफ खड़ा होना ही पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी