असम के 12 वर्षीय दिशांत बोरठाकुर का मुंबई सिटी एफसी अंडर 13 टीम में चयन

गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। असम के निवासी एवं मुंबई में अध्ययनरत 12 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिशांत बोरठाकुर ने भारत के शीर्ष फुटबॉल क्लबों में से एक मुंबई सिटी एफसी की अंडर 13 टीम में जगह बनाई है। दिशांत की इस उपलब्धि परउनके परिजनाें के साथ उनके इलाके लाेगाें में हर्ष की लहर दाैड़ गई है।

फुटबॉल के मैदान पर दिशांत बाएं पैर के राइट विंगर के रूप में खेलते हैं, ड्रिब्लिंग, शूटिंग और लंबे पास देने में उत्कृष्ट हैं। उनका तकनीकी गेमप्ले, अविश्वसनीय बॉल सेंस और बॉडी कंट्रोल उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाता है। दिशांत पिछले दो सालों से सॉकरस्टार्ज़ फुटबॉल क्लब के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं और उन्हें उनके स्कूल के कोच का भी मार्गदर्शन प्राप्त है, जिसने उनकी प्रसिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दिशांत अब आई-लीग और विभिन्न एमएफए (मुंबई फुटबॉल एसोसिएशन) मैचों में मुंबई सिटी एफसी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बचपन से ही एक उत्साही एथलीट दिशांत ने 5 साल की उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। उनके दृढ़संकल्प, फोकस और उल्लेखनीय कौशल से दिशांत ने क्रिकेट में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जबकि उनके टेनिस स्ट्रोक ने उन्हें इंटरसिटी टूर्नामेंट में कई पुरस्कार दिलाए हैं। दीशांत वर्तमान में मुंबई के मैनादेवी बजाज इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7 में अध्ययनरत हैं और वे एक अच्दे पियानोवादक भी हैं। मुंबई के गोरेगांव के सौरव बोरठाकुर और तृष्णा गोस्वामी के सबसे बड़े बेटे दिशांत की जड़ें असम के गीतानगर, गुवाहाटी से जुड़ी हैं। उनके छोटे भाई दिव्यान को भी फुटबॉल का शौक है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर